WhatsApp Happy Shayari

WhatsApp Happy Shayari Hindi – जब मूड बढ़िया हो और अपने WhatsApp पर कुछ ऐसा लगाना हो जो की अपने खुशी का इज़हार करे तो इस्तेमाल करे WhatsApp Happy Shayari को अपने Status में यहाँ पर आपको कई ऐसे नए शायरी मिल जायेंगे जो की मार्किट में अभी बिलकुल नए है. ऐसे में आप Unique WhatsApp Shayari लगा सकते है. इनको बस कॉपी करे और पेस्ट करे अपने WhatsApp Status About में और लोगो को खुश कर दे.

आपको अगर चाहिए खुशी तो इन best happy shayari का इस्तेमाल करे और ये सबसे बेहतर और बिलकुल नया कलेक्शन है. ऐसी शायरी आपको कही और देखने को नहीं मिलेगा अगर आप Happy Shayari Hindi की तलाश का रहे है. हमने बहुत मेहनत करके आपके लिए यह लिस्ट बनाया है जिस हर प्रकार के खुशी वाले शायरी आपको मिलते है.

ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात यूँ ही भटकती रही, कभी उसे मेरा घर ना मिला कभी उसे हम घर ना मिले।

ख़ुशी एक साज हैं हर एक को उसकी आस हैं गम मिलता हैं उसके साथ तभी तो समझ आता हैं ख़ुशी का राग

न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है यार जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्छा है

सुख दुःख जीवन के पहलु हैं जैसे दो पहिये पर दौड़ती गाड़ी शुभ हो ना हो हर घड़ी पर चलती रहती हैं जीवन की लड़ी

मानते हैं सारा जहाँ तेरे साथ होगा, खुशी का हर लम्हा तेरे पास होगा, जिस दिन टूट जाएँगी साँसे हमारी, उस दिन तुझे हमारी कमी का एहसास होगा

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसों मैं छुपी हयात तेरी है, दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन, धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।

अब अगर खुशी मिल भी, गयी तो कहां रखेंगे हम, आंखों में हसरतें हैं और, दिल में किसी का गम।

न पूछो दर्द मंदों से, हंसी कैसी, खुशी कैसी, मुसीबत सर पे रहती है, कभी कैसी – कभी कैसी

बह रहा हर किसी के लिए वो दरिया हूँ मैं कभी ख़ुशी का कभी गम का नज़रिया हूँ मैं नहीं मिलते कभी भी मेरे दोनों किनारे मगर, उनकी धड़कनों को मिलाने का ज़रिया हूँ मैं.

हर किसी को ख़ुशी की चाह हैं इसके लिए ही तो दुःख जीवन पर सवार हैं भागमभाग में फंसी हैं दूनियाँ क्यूंकि चाहिये सबको खुशियाँ ही खुशियाँ

ख़ुशी उसको ही रास आती हैं वही करता हैं मोल इस पल का जिसने पिया हैं आंसू का घुट जिसने सहा हैं गम का अँधेरा

जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्‍ती भी जलाने की जरूरत नहीं

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है

जबरदस्ती मत मांगना साथ कभी ज़िन्दगी में किसी का.कोई ख़ुशी से खुद चलकर आये,उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है.

टीम टीम करते तारे बिखरे हैं आज सारे तुम खुश हो जीवन में इसलिये वो नाच उठे आसमां में

खिल उठती हूँ मैं अपनों के बिच चमक उठती हूँ मैं अपनों के बिच क्या हैं गम और ख़ुशी जब साथ हैं हर पल अपनों की हँसी

फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं, ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है, यूँ तो मजबूरी ले डूबती हर आशिक को, वरना खुशी से बेवफ़ा कौन होता है?

खुशी खुशी खुद-खुशी, खुद की खुशी से करना चाहता हूँ! जी लिया अब बहुत है मैने, अब खुशी से मरना चाहता हूँ.

वो दिल ले के ख़ुश हैं मुझे ये ख़ुशी है कि पास उन के रहता हूँ मैं दूर हो कर.

जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।

दिन ढलता हैं,रात चढ़ती हैं जिन्दगी इसके बिच ही कहीं पनपती हैं जो जान ले सुख दुःख का मायना वही जिंदगी का मजा लेता हैं

अगर खुशियों की आस ना होती तो जिन्दगी खास ना होती गम की परछाई होती हैं काली पर चमकी हैं हर दम खुशियों की लाली

तुमसे मिलने की ख़ुशी में भूल गया मैं कितनी तकलीफ हुई थी तुमसे बिछड़कर

गम के लिए तो जिन्दगी पड़ी हैं जीना हैं तो खुशियों को जी जो सामने आकर खड़ी हैं

गुलाब से पूछो उसका हाल कैसे लगता हैं जब कोई तोड़ लेता हैं उसे हंसकर वो बस एक ही कहता हैं मेरा दिल झूम उठता हैं जब कोई मुखे देख ख़ुशी से खिल उठता हैं

खिल खिलाती खुशियों का आगाज़ करते हैं तेरे लिए रब से एक ही दरख्वाज करते हैं तेरे सारे गम मेरे नसीब में हो तेरे आँचल में बस खुशियों के पल हो

यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई, मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई, हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया, मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई

ना जाने वक्त खफा है या खुदा नाराज है हमसे, दम तोड़ देती है हर खुशी मेरे घर तक आते-आते।

अपने दम ख़म पर सब करके दिखा देंगे हौसलों की उड़ान के साथ आसमा तक हिला देंगे खुशियों के तारे आँचल में पिरोये हैं साथ हो जिन्दगी का तो इन्हें सबमे बटवा देंगे

जिसको खुश रहने के सामन मयस्सर हों सब, उसको खुश रहना भी आये ये जरूरी तो नहीं।

ज़िंदगी से बस यही एक गिला है, ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है, हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के.. पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है।

ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ, किसी को नहीं में तुम को, याद कर लेता हूँ।

रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो, आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं।

मुस्कान से खिला चेहरा हर गम की दवा हैं दुःख का कोई भी पहरा इसके आगे न टिका हैं

ख़ुशी का साथ सबको भाता हैं हर कोई इसे पल-पल चाहता हैं गम की बैला आती हैं जीवन में सबके इससे ही तो खुशियों का मोल सजता हैं

पल दो पल से ही बनती हैं दुनियाँ ख़ुशी और गम से ही सजती हैं दुनियाँ जहाँ गम अनुभव बन जाता हैं उसी का मीठा ख़ुशी कहलाता हैं.

जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें, आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियॉं दे सकते हैं.

खुशी उनको नहीं मिलती जो अपनी शर्तो पे जिंदगी जिया करते हैं। खुशी उनको मिलती है, जो दूसरों की खुशी के लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते हैं.

न ख़ुशी की उम्र हैं बड़ी ना हमेशा गम की पहर खड़ी जीवन हैं बस एक पल में हँसते रहे तो खुशियाँ हैं हर एक क्षण में

उदासी जीवन की सजा हैं सोचो तो हर एक पल में मजा हैं ना सोचो तो गमगीन हैं जीवन ख़ुशी और गम बस हैं एक क्षण

शिकायत का मौका तो लोग देते हैं लेकिन जो उसे हँस के स्वीकार कर ले वही खुशियों का मोल समझते हैं.

गुज़रे दिनों की भूली हुई बात की तरह, आँखों में जागता है कोई रात की तरह, उससे उम्मीद थी की निभाएगा साथ वो, वो भी बदल गया मेरे हालात की तरह

ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये

इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा, अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है.

यहाँ हर किसी को जिंदगी में मोहब्बत नहीं मिलती किसी को गम नहीं मिलता है किसी को ख़ुशी नहीं मिलती

रे जीवन के हर लम्हे में हम तेरे साथ हैं गम में हम आगे और खुशियों में तेरे पीछे हैं तेरी मुस्कान ही हैं मेरे लिए अनमोल तेरी खुशियों का नहीं कोई दूजा तोल

म की परछाई ना हो तो खुशियों का क्या मोल जो खुशियों में खो जाये वो ना जाने वक्त का झोल

भुला दो जीवन के गम बस सजाओ आज का पल हँसते रहो सदा भले कितनी हो हलचल खुशियाँ आयेगी हर बीतते क्षण

ना भाग बड़ी ख़ुशी के पीछे छोटी- छोटी ख़ुशी में ही जिन्दगी हैं कहीं इंतज़ार इतना लंबा न हो जाये बड़ी ख़ुशी के पीछे जिन्दगी बीत जाये

अपनी ख़ुशी जिन्दगी नहीं अपना दुःख जिन्दगी नहीं जिन्दगी तो वो हैं जो दुसरो के गम मिटा दे जो दूसरों को खुशियों से सजा दे.