WhatsApp Hindi Status | 100+ WhatsApp Status 2023

Top new WhatsApp Status Hindi – WhatsApp पर अगर तहलका मचाना है तो इसके लिए धमाकेदार Status तो लगाना होगा यहाँ पर हम 100 से ज्यादा Hindi WhatsApp status के बारे में बताने वाले है. जिन्हे आप कॉपी करके अपने WhatsApp story, Facebook Story पर लगा सकते है. अगर आप तलाश कर रहे है best WhatsApp Hindi Status की तो यहाँ पर जरूर के बार देखे.

2023 top WhatsApp Status आपको यहाँ से मिलेंगे जो की हिंदी में है और आप इन्हे इमेज के साथ या डायरेक्ट पोस्ट के साथ शेयर कर सकते है और यहाँ पर नरम, गरम सभी तरह के Hindi Status जिन्हे situation के हिसाब से शेयर कर सकते है. लोगो को आपके सोशल पावर के बारे में आइडियल मिल गया है की कोई है तो पानी में आग लगा सकता है.

तारीफ़ अपने आप की करना फ़िजूल है! खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है.

जो मज़ा अपनी पहचान बनाने मे है.. वो किसी और की परछाई बनने मे कहा..!

रिश्ते मोती की तरह होते हैं, अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए.

बादशाह बनो शेर जैसे वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं

मुझे लड़की चाहिए Kurkure जैसी जो टेढ़ी हो पर मेरी हो।

जली को आग और बुझी को राख कहते हैं और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते हैं.

इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?

भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है वरना आज भी दुश्मन मुझे बाप के नाम से जानते हैं.

कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे.

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना हमारी फितरत में है.

दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है.

जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है. ये आपको कभी बिगड़ने नही देती.

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में.. बस सबके गुनाह पता नहीं चलते.

गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी यह है कि अगर रोमांटिक होकर उसके गोद में सर रखें हो तो वह जुए निकालने लगती है.

ये बहस छोड़ कि कितनी हसीन है दुनिया. तू ये बता कि तेरा दिल कहीं लगा कि नहीं

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है.

जब इंसान सफल होने लगता है, तब इंसान खुश नही होते हैं, बल्कि जलने लगते हैं.

रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है.

मेरे बारे में इतना मत सोचना , दिल में आता हु , समज में नही 

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं.

इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता, आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है.

वो मेरी गलतियाँ निकालते है, क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है.

नजर झुका के बात कर ‪पगली, जीतने तेरे पास ‪कपडे नही होन्गे, ‪उतने तो मे रोज ‪लफडे करता हुं.

Attitude मेरा हिट हैं, हां थोडा सा इंग्लिश में वीक हैं, विदेश जाने की तैयारी हैं, “पर” तेरी होने वाली भाभी ने बोला “ओये हीरो” तू इंडिया में ही ठीक हैं.

हमें हद में रहना पसंद है और लोग उसे गरूर समझते हैं 

तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो, हम बुरे है हमसे दूर रहो

Attitude तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.

शेर खुद अपनी ताकत से राजा केहलाता है; जंगल मे चुनाव नही होते

बनना चाहता था Villain पर साला, लडकियों ने Hero बना दिया.

हमें हद में रहना पसंद है और लोग उसे गरूर समझते हैं .

अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा… वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं

जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं

हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी, और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं.

जिस दिन हमने अपना रोयल अंदाज दिखाया न, उस दिन लड़कियाँ खड़े खड़े ढैर हो जायेगी.

Cute सा है Face मेरा, Killer है मेरी Style, थम जाती है लोगो की धड़कने जब करता हुँ में Smile.

ये तो अभी शुरुआत है ऐसे Hindi WhatsApp Status आपको यहाँ पर देखने को मिलेंगे जो लोगो को मैसेज करने पर मजबूर कर देंगे की क्या लिखा है! WhatsApp पर ये स्टेटस लगाने से लोगो बीच आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ सकते है और अगर आप फेसबुक पर है तो वहा पर आपके फोल्लोवेर बढ़ सकते है. दोस्तों आपको बस इन्हे अपने स्टोरी पर लगाना है.

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है.

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं.

समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान

कोरोना के डर से इतनी भी दूरी न बनाये, की आपका बाबू किसी और के काबू में आजाये 

दुनिया क्या सोचेगी ये मै कभी नहीं सोचता 

फैसले सबके होंगे हुज़ूर , बस ज़रा सही वक्त तो आने दीजिये

जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए, क्योंकि कहने से फैसले होते हैं, और चुप रहने से फासले होते हैं

मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं, जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं

ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे.

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी 

अकेला रहता हूँ नवाब की तरहा छोटे झुण्ड में रह कर कुत्ता बनने की आदत नहीं 

धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती 

जो हमारे मुँह लगेगा उसे उड़ा देंगे धुएँ की तरह

अब हम पतंग उड़ाने का नहीं लोग उड़ाने का शौक रखते हैं 

इज़्ज़त चाहे ना कर पर ज़ुबान भी मत खोल, जितनी औकात है उतना ही बोल

शोर होता है मेरे चलने से फिर क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से

हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए,गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए, वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए

घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है

ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं 

बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों के अंदर, आईये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें

लोग अपनी औकात दिखा ही देते है चाहे जितनी मर्जी शिद्दत से रिश्ते निभा लो

वो बुलंदियां किस काम की हैं जनाब की इंसान ऊँचाई पर चढ़ जाए और इंसानियत नीचे उतर जाए

दूर जा रहे हो तो शौक से जाना, बस इतना याद रखना पीछे मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नहीं है

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ…इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ

हम किसी को इतना बर्बाद करते हैं जितना उसकी औकात हो

कागज के नोटों से किस-किस को खरीदोगे, आज भी किस्मत आजमाने के लिए सिक्का उछाला जाता है

आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं, अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है

सब जानता था लेकिन तुम्हारी चालाकी, देखने के लिए खामोश रह गया

वक्त से हारा या जीता नही जाता, केवल सीखा जाता हैं

हैसियत की बात मत कर तू, तेरी दोलत से बड़ा मेरा दिल है

फासला जरा सा था वो मिटा न सके और हमारी मोहब्बत बेहिसाब थी हम बता न सके

चलो अब जाने भी दो क्या करोगें दास्ताँ सुनकर खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं

समय हाथ से निकल जाने के बाद केवल पश्चाताप ही हाथ लगता हैं

बहुत नुक्स निकालते हैं वो इस कदर हम में जैसे उन्हे खुदा चाहिए था और हम तो इंसान निकल

घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है

न कोई सजा न कोई माफ़ी, और हमसे जलने बालो के लिए, हमारी सेल्फी ही है काफी

जिन्दगी में एक बात तय है कि कुछ भी तय नही है

बोलना तो सब जानते हैं मगर कब और क्या बोलना है,यह बहुत कम लोग जानते हैं

जुबान से माफ करने में वक्त नही लगता, दिल से माफ करने में उम्र बीत जाती हैं

ठोकर इसलिए नही लगती के इंसान गिर जाए बल्कि ठोकर इसलिए लगती हैं कि इंसान संभल जाए

उनके हाथो से फिसल जीती है चीजें अक्सर, हमारा दिल भी उन्ही के पास हैं खुदा खैर करे.

आज कल वो लोग भी कहते है कि हमारा तो नाम ही काफी है…जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है

अगर आप Latest 2023 Hindi WhatsApp Status की तलाश में है तो इस लिस्ट को भूल मत जाना है एक बार इसे जरूर देखना है क्योकि सभी अभी वाले WhatsApp Status है जो मार्किट में बिलकुल नए आये है और अभी ज्यादा लोगो को पता नहीं है. तो एक बार इन्हे भी Try करे.

हम तो नादान हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत बस तुझे चाहा था, तुझे चाहा है और तुझे ही चाहेंगे

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाए

याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए हम मिल जायेंगे

उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी..जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा

जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया

हमें तो कब से पता था कि तुम बेवफा हो बस तुझसे प्यार करते रहे कि शायद तुम्हारी फितरत बदल जाये

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है .. पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में

इन्सान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका दिमाग होती है, पकड़ पकड़ कर लाता है उन लम्हो को जो तकलीफ देते है

गिरते हुए पत्ते सबसे बड़ा उदाहरण है कि बोझ बन जाओगें तो अपने भी गिरा देगें

ए बादल जरा खुल कर बरस इतना रिमझिम तो रोज मेरी आँखो में होती हैं

सिर्फ बातों से कौन सीख पाया हैं साहब, एक हादसा सबको जरूरी हैं सीखने के लिए

खुशमिजाजी़ मशहूर थी हमारी सादगी भी कमाल की थी हम शरारती भी इन्तेहा के थे अब तन्हा भी बेमिसाल हैं

कुछ ख्वाहिशें कुछ हसरतें अभी बाकी हैं ,टूटकर भी लगता है टूटना अभी बाकी हैं

समय गूंगा नही बस मौन है, वक्त पर बताता है किसका कौन है

समय के पास इतना समय नही की आपको दुबारा समय दे

समय दिखाई नही देता पर बहुत कुछ दिखा जाता हैं

तेरी आँखों से यून तो सागर भी पिए हैं मैने,तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए हैं मैने

ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं

कुछ के पास बहाने होते है और कुछ के पास नतीजे

हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,या तो BLOCK कीजिए या बर्दाश्त कीजिए

कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी

दोस्तों ये हैं Latest Hindi WhatsApp Status जो की मार्किट में अभी नए आये है और तेजी के साथ वायरल हो रहे है. WhatsApp पर सिचुएशन के हिसाब से आप कोई भी स्टेटस चुन सकते है और आपको लोगो के बीच पॉपुलर बनाने में काफी मदद कर सकते है.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]