WhatsApp पर Location कैसे भेजे? Send WhatsApp Current Location

WhatsApp par Current Location Kaise Bheje: आज के डिजिटल समय में हमें कई बार दूसरों को अपना Adress समझाने में समस्या आती है। अक्सर लोगों को सही ढंग से अपना Location बता पाना काफी कठिन होता है। तो ऐसे में आप WhatsApp के Location Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसके अंतर्गत आप आसानी से अपना Exact Location किसी भी व्यक्ति को भेज पाने में सक्षम होंगे। यदि आप नहीं जानते हैं कि WhatsApp पर Current Location कैसे भेजें, तो आज का यह लेख आपके लिए है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि WhatsApp par Current Location Kaise Bheje? साथ ही हम आपको WhatsApp के Live Location Feature के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

WhatsApp पर Location Feature क्या है?

WhatsApp Location Feature एक ऐसा Feature है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp के किसी भी Contact को अपना Current Location या live Location भेज पाने में सक्षम होते हैं।

इसके अलावा यदि आप किसी चैट या ग्रुप में अपना Location शेयर करते हैं तो आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपका Location कब तक लोगों को Visible होगा। WhatsApp पर Location Feature अन्य Feature की तरह End-to-end Encrypted है। यानी कि आपके द्वारा शेयर किया गया Location किसी भी दूसरे व्यक्ति को नहीं दिखेगा जब तक आप उसे स्वयं नहीं दिखाते।

WhatsApp पर location भेजने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें 

  • आपके मोबाइल में WhatsApp Install होना चाहिए।
  • आप जिसके साथ Location शेयर करना चाहते हैं वह भी WhatsApp User होना चाहिए।
  • आपके मोबाइल का Location या GPS On होना चाहिए।

आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन का होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ जिस व्यक्ति को आप Location भेज रहे हैं उसका भी इंटरनेट कनेक्शन On होना आवश्यक है, तभी वह आपके भेजे गए Location को देख पाएगा।

WhatsApp Location कैसे काम करती है? (WhatsApp Location kaise kam karti hai?)

WhatsApp Location बहुत ही आसान तरीके से काम करती है। WhatsApp Location की मदद से आप अपनी Location किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं जिससे कि आपको किसी भी दूसरे व्यक्ति को अपना Address समझाना नहीं पड़ता.

WhatsApp Location Google Map के आधार पर कार्य करती है। जब आप किसी को भी अपना Location Send कर देते हैं तो वह गूगल मैप के माध्यम से दिखती है और दूसरा व्यक्ति उस Location को खोलकर गूगल मैप द्वारा आसानी से आपके Location पर पहुंच जाता है। कई लोग जो यह प्रश्न पूछते हैं कि Google Map se location kaise bheje तो आप इस लेख में बताए गए तरीकों के माध्यम से Location भेज सकते हैं।

WhatsApp पर Location कैसे भेजें? (WhatsApp Par Location Kaise Send Kare)

WhatsApp पर Location भेजने के दो तरीके हैं।

1. Current Location
2. Live Location

1. WhatsApp पर Current Location कैसे भेजें? (WhatsApp par Current Location Kaise Bheje?)

यदि आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp par Location kaise bheje, तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को Follow कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने WhatsApp को मोबाइल में ओपन करें।
  • अब आप उस चैट में जाएं जिन्हें आप अपना Current Location भेजना चाहते हैं।
  • अब जहां पर आप WhatsApp में typing करते हैं वहीं पर आपको एक पेपर क्लिप जैसा icon   दिखेगा। जोकि attachment का icon है।
  • आप उस icon पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे option दिखेंगे, जिसमें से आपको Location का option चुनना है।
  • Location का option चुनते ही आपके सामने एक मैप खुल कर आएगा जहां पर आप को दो option दिखाई देंगे।
  • उनमें से आप Current option चुने।
  • Current Location पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp Current location Send हो जाएगा।

2. WhatsApp पर Live Location कैसे भेजें?

WhatsApp पर Live Location भेजना भी Current Location जितना ही आसान है। जो लोग यह जानना चाहते हैं कि Live Location kaise bheja jata hai तो आप इस प्रक्रिया को Follow कर सकते हैं।

● आपको Live Location भेजने के लिए भी वही सभी प्रक्रिया अपनानी है जो आपने Current Location भेजते समय अपनाया था।

● अब आपको केवल इतना ध्यान रखना है कि Location का विकल्प चुनने के बाद जब आपके सामने मैप खुलकर आता है तो आपको वहां पर Live Location option पर टैप करना है।

● टैप करते ही आपके सामने एक Time slot आएगा जहां से आप यह चुन सकते हैं कि आपका यह Live Location कितने समय तक लोगों को दिख सकता है।

● आप यदि 15 मिनट का समय चुनते हैं तो 15 मिनट बाद लोगों को आप का Live Location देखना बंद हो जाएगा।

● टाइम चुनने के बाद send पर क्लिक करें, इस तरह आपका live location send हो जाएगा।

● Live Location chat में send होने के बाद आपको मैप के ठीक नीचे Stop Sharing का भी option आ रहा होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपका Live Location दिखना बंद हो जाएगा।

● WhatsApp Live Location भेजने का सबसे अच्छा फायदा यही है कि लोग आपके Location का कोई गलत फायदा नहीं उठा सकते।

Current Location और Live Location में फर्क क्या है?

चलिए Current Location और Live Location के अंतर को समझते हैं।

यदि आपने किसी व्यक्ति को Current Location भेजा है तो वह Current Location वहां का होगा जहां पर आप इस समय मौजूद हैं। और वह आपके अन्य जगह पर जाने से नहीं बदलेगा।

इसके विपरीत यदि आप किसी व्यक्ति को Live Location भेजते हैं तो वह भी Location वही का होता है जहां पर मौजूद हैं परंतु वह Location fix नहीं होता बल्कि आपके कहीं दूसरे स्थान पर जाने से बदलता रहता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp par Current Location Kaise Bheje? उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए प्रक्रियाओं को follow करके आप आसानी से WhatsApp पर अपना Location भेज पाएंगे।

यदि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य साझा करें। यदि आपके मन मे इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment