WhatsApp Video Call कैसे करे?

WhatsApp Video Call Kaise kare: WhatsApp एक ऐसा Messaging App है, जो दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हो चुका है। लोग WhatsApp के जरिए केवल Message या Voice Call ही नहीं बल्कि Video Call भी करते हैं. ऐसे में एक फ्री messaging App का इस्तेमाल करके अपने दोस्त, फॅमिली से वीडियो के माध्यम से बात करना चाहते है. तो यहाँ पर पूरा स्टेप-स्टेप गाइड मिलेगा जिससे कोई भी यूजर मोबाइल या कंप्यूटर से कॉल कर सकते है.

जी हां, दोस्तों इसके के जरिए Video Calling भी संभव है। WhatsApp की Video Calling Feature केवल मोबाइल पर ही नहीं बल्कि Web पर भी उपलब्ध है। मगर कई लोग यह नहीं जानते हैं कि WhatsApp Video Call Kaise kare?

तो आइए, आज के इस लेख में हम आपको Video Calling Feature से संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हैं और बताते हैं कि Mobile App से वीडियो कॉल कैसे करना है? तो चलिए शुरू करते हैं. ऐसा नहीं है इसके बारे में आप जानते ना हो लेकिन कुछ ऐसे features होते है. जिनके बारे में बहुत लोग जानते है यहाँ पर इसके ऐसे कुछ secret फीचर्स के नाम पता चलेंगे जिसका इस्तेमाल शायद ही अपने किया हो

WhatsApp Video Call क्या है?

Messaging App के बहुत सारे खाश फीचर्स होते है. जिसमे व्हाट्सप्प वौइस् कॉल और वीडियो कॉल और साथ में text messaging का फीचर मिलते है. ऐसे में यहाँ पर जानकारी मिलेगा जिसके  जिसके अंतर्गत हम अपने इसके के सभी Contact के साथ Video Call पर बात कर सकते हैं. इसके साथ ही Video Call end-to-end encrypted होता है। यानी कि हम जितने भी लोग वीडियो कॉल करते हैं, उससे संबंधित Data या Information किसी भी तीसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता.

आज के समय में किसी भी तरह से फ़ोन कॉल करना बेहद आसान है. जिओ की वजह से अब इंडिया में कालिंग सुविधाएं इतनी सस्ती है की कोई भी व्यक्ति अपने फ़ोन से डायरेक्ट किसी को कॉल कर सकता है.

लेकिन जब बात आती इंडिया और इंटरनेशनल दोनों तरह के कालिंग की तो उसमे जिओ फ़ैल हो जाता है और अगर रोमिंग सुविधा लेकर कॉल किया जाए. तो इसका बैलेंस बहुत ज्यादा आएगा ऐसे में कम्पनीज ने इंटरनेट के माध्यम से वौइस् और वीडियो कॉल करने की सुविधा शुरू की और जिसकी वजह से लोग चाहे इंडिया या किसी दूसरे देश बिलकुल फ्री में कर पाते है.

WhatsApp Video Call करने से पहले ध्यान रखने वाली योग्य बातें

यदि आप WhatsApp Video Call करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा जो कि नीचे दिए गए हैं-:

  • आपके मोबाइल में Install होना चाहिए और उस पर आपका अकाउंट होना चाहिए।
  • यदि आपके मोबाइल में WhatsApp पहले से ही है तो आपका WhatsApp Update होना चाहिए।
  • Video Call करते समय आपका इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए।

अक्सर लोगों का यह प्रश्न होता है कि WhatsApp पर Video Call क्यों नहीं हो रहा है? तो आपको Video Call करने से पहले ऊपर दिए गए चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है अगर इनमें से कोई भी एक चीज आपके WhatsApp में नहीं है तो आपका Video Call नहीं लगेगा।

WhatsApp Video Call कैसे करें? (WhatsApp Video Call Kaise kare?)

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि Video Call करने के लिए किसी तरह की सेटिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती या कुछ डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आपके मोबाइल में केवल install होना चाहिए और वह अपडेट होना चाहिए।

कई लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि Video Call Setting कैसे करें या Video Call Download कैसे करें? इत्यादि। आपको बता दें कि WhatsApp Video Call करना बहुत ही आसान है उसके लिए केवल आपको नीचे दिए गए चरणों को Follow करना होगा।

  1. सबसे पहले अपना WhatsApp Open करें।
  2. इसके बाद उस चैट या कांटेक्ट में जाएं, जिन्हें आप Video Call करना चाहते हैं।
  3. कोई Content सिलेक्ट कर लेने के बाद आपको उस चैट में सबसे ऊपर दाएं तरफ Video  का icon दिख रहा होगा।
  4. अब आप उस Video Call के icon पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही आपकी Video Call जाना शुरू हो जाएगी।
  6. इस तरह आप आसानी से Video Call कर सकते हैं। और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं।

WhatsApp Group Video Call कैसे करें?

आप Video Calling Feature के द्वारा केवल एक लोग से नहीं बल्कि कई लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं। WhatsApp हमें Video Call के जरिए एक साथ 8 लोगों से बात करने की अनुमति देता है.

दिवाली और किसी दूसरे फेस्टिवल्स में लगभग दुनिया में हर जगह इसे इंडियन अपने फॅमिली के साथ सेलिब्रेट करना चाहते है. ऐसे में एक साथ सारे फॅमिली वालों को कॉल पर लाने के लिए यहाँ पर दो तरीके मिलते है. जिन्हे कहा जाता ग्रुप और इसके लिए आप इन दोनों तरीको का इस्तेमाल करके मम्मी, पापा, भाई और दोस्तों के साथ एक साथ बात कर सकते है.

पहला तरीका

  1. Group Video Call करने के लिए आप सबसे पहले उस कांटेक्ट का चैट खोलें जिसको आप Video Call करना चाहते हैं।
  2. उसके बाद सबसे ऊपर दाईं तरफ दिए गए Video icon पर क्लिक करके Video Call करें।
  3. जब कोई Video Call उठा ले तब आप दिए गए इस icon  पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करने के बाद आपको Add Participant(+) का ऑप्शन आएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
  5. Click करते ही आपके सामने Contact सामने आ जाएंगे, अब आपको उन कांटेक्ट को सिलेक्ट करना है जिसे आप Video Call में जोड़ना चाहते हैं।
  6. क्लिक करने के बाद उन कांटेक्ट को Video Call चली जाएगी जिस पर आपने टैप किया था।

दूसरा तरीका

  1. Group Video Call करने की दूसरे तरीके में आपको Group की जरूरत पड़ेगी।
  2. यदि आपके Group बना हुआ है और आप उस Group के लोगों से एक साथ बात करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले उस Group को Open कर ले।
  3. Group Open करने के बाद आप को सबसे ऊपर देख रहे Video icon पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपके सामने Call Group का Option खुल कर आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  5. अब यदि आपके Group में 8 से ज्यादा सदस्य हैं तो आपको उन कांटेक्ट को चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा जिनके साथ आप Group Video Call करना चाहते हैं।
  6. सभी कांटेक्ट को चुन लेने के बाद Confirm पर क्लिक करें और शुरू हो जाएगा।

WhatsApp Web से Video Call कैसे करें?

कई लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि Video Call कैसे करें लैपटॉप पर? तो हम आपको बता देंगे whatsapp.web के द्वारा लैपटॉप पर आसानी से  संभव है. इसके लिए आपको केवल कुछ प्रक्रियाओं को अपनाना होगा.

यहाँ पर जो तरीका बताया गया है वो बेहद आसानी से किसी के समझ में आ जायेगा और कोई भी मोबाइल यूजर जो की चैट कर लेता है. उसके लिए बहुत आसान हो जाता है इस तरीके से इसका इस्तेमाल करना फिर भी यहाँ पर स्टेप -स्टेप बताया गया है ताकि हर कोई बड़े आसानी से इस्तेमाल कर सके.

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप की Chrome browser में जाएं और WhatsApp Web सर्च करें।
  2. WhatsApp Web search कर लेने के बाद आपके सामने जो पहला ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा यहां पर आपको एक Bar Code दिखाई देगा।
  4. अब आपको अपने mobile के WhatsApp में जाना है और सबसे ऊपर दाएं तरफ तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करने के बाद Linked Device पर क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने एक Scanning खुल कर आ जाएगा, जिसके माध्यम से आपको लैपटॉप पर दिए गए bar code को scan कर सकते है।
  7. अब आपका WhatsApp आपके laptop में on हो जाएगा।
  8. अब आपको  बगल में दिए गए 3 dot पर क्लिक करना है और Create a room पर टैप करना है।
  9. टैप करते ही आपके सामने एक Pop-up आएगा जिस पर Continue पर क्लिक करें।
  10. अब आप अपना Room create करके  कर सकते हैं।
  11. बस आपको अपने  link अपने WhatsApp पर लोगों के साथ share कर देना है जिनके साथ भी आप करना चाहते हैं।
  12. अब लोग आपके उस Link पर क्लिक करके आसानी से आपके Call में जुड़ जायेंगे।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp Video Call Kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल अपने फ़ोन और लैपटॉप पर कर पा रहे होंगे. यदि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. ऐसे हमने बहुत सारे जानकरी शेयर किये है Techkari.com पर जो की सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी तरह के ट्रिक के लिए आप वेबसाइट को जरूर विजिट करे.

Leave a Comment