WhatsApp Voice Call कैसे करे?

WhatsApp Voice Call Kaise kare: आजकल WhatsApp का कॉलिंग फीचर काफी लोकप्रिय हो चुका है। लोग Normal Call करने के बजाय WhatsApp Call करना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि लोग WhatsApp वॉइस कॉल की मदद से दूसरे देश के लोगों से भी बात कर पाने में सक्षम है. जी हां, दोस्तों यदि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार भारत से दूसरे देश में भी रहता है तो आप उनसे WhatsApp voice call के जरिए आसानी से बात कर सकते है.

तो चलिए आज के इस लेख में हम बात करते हैं कि WhatsApp Voice Call Kaise kare? साथ ही हम WhatsApp Voice call के फायदों के बारे में भी बात करेंगे.

WhatsApp Voice Call क्या है?

WhatsApp voice call, WhatsApp द्वारा शुरू किया गया एक calling feature है, जिसकी मदद से हम लोग अपने WhatsApp के Contact से Free में कॉल पर बात कर सकते है.

WhatsApp Voice Calling feature का इस्तेमाल करके उन लोगों से call पर बात किया जा सकता है जो WhatsApp इस्तेमाल करते हैं.

WhatsApp voice call करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

यदि आप WhatsApp voice call करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चीजें उपलब्ध होनी चाहिए, जो कि इस प्रकार है –

  • आपके मोबाइल में WhatsApp Install होना चाहिए।
  • आप अपने WhatsApp पर अपने मोबाइल नंबर से Login होने चाहिए।
  • आपके मोबाइल में इंटरनेट चालू होना चाहिए। WhatsApp Voice call करने के लिए आप Wi-Fi का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Voice Call कैसे करे?

कई लोग यह जानना चाहते हैं कि व्हाट्सएप वॉइस कॉल कैसे चालू करें? या WhatsApp call online कैसे करें इत्यादि। तो हम आपको बता दें कि WhatsApp voice call करना बेहद ही आसान है। आपको केवल नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को follow करना होगा.

WhatsApp Voice Call Karne ka tarika

  • WhatsApp Voice call करने के लिए सबसे पहले उस Contact में जाए जिससे आप कॉल करना चाहते हैं.
  • अपने Contact के Chat को open कर लेने के बाद आपको सबसे ऊपर दाएं तरफ कॉल   का साइन दिखेगा।
  • अब आप उस कॉल के साइन पर tap करें।
  • उस कॉल के साइन पर टैप करते ही उस व्यक्ति को कॉल लग जाएगी और रिंग जाने लगेगी।
  • कॉल करते समय ध्यान रखें कि आपका नेट ऑन होना चाहिए नहीं तो आपका कॉल नहीं लग पाएगा।
  • इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं उसका भी नेट ऑन हो। क्योंकि तभी उस तक आपका कॉल पहुंच पाएगा।
  • कुछ इस तरह देख सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति के पास आपका कॉल पहुंचा है या नहीं। जब आप कॉल कर रहे हैं तब आपके स्क्रीन पर यदि कॉलिंग लिखा हुआ आ रहा है तो आप समझ जाइएगा की दूसरे व्यक्ति के पास आपकी कॉल नहीं पहुंच पाई है।
  • जब आप कॉल कर रहे हो तब आपके स्क्रीन पर यदि रिंगिंग लिखा हुआ आ रहा है तो आप समझ जाइएगा कि दूसरे व्यक्ति के पास आपकी कॉल चली गई है।
  • इस तरह आप आसानी से WhatsApp वॉइस कॉल आसानी से कर सकते है।

WhatsApp voice call कैसे स्वीकार करें?

कई लोगों को इसमें भी परेशानी आती है कि जब उनके मोबाइल पर WhatsApp वॉइस कॉल आता है तो वह उस कॉल को उठा नहीं पाते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि WhatsApp वॉइस कॉल कैसे स्वीकार किया जाता है.

पहला तरीका 

  • जब आपके मोबाइल पर कोई वॉइस कॉल करता है तो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर इनकमिंग WhatsApp Voice call दिखाई देगा।
  • WhatsApp Voice call Receive करने के लिए आपको दिख रहे हरे बटन को ऊपर की तरफ स्वाइप करना है। और आपकी कॉल स्वीकार हो जाएगी। यानी कि आप उस व्यक्ति का कॉल उठा सकते हैं जिसने आपको कॉल किया है।
  • यदि आप उस व्यक्ति का कॉल काटना चाहते है तो आपको हरे कॉल वाले बटन को नीचे की तरफ swipe करना है। इस तरह WhatsApp voice call disconnect हो जाएगी।

दूसरा तरीका

  • कभी-कभी जब आप मोबाइल पर कार्य करते रहते हैं तो ऐसे हैं तो आपके मोबाइल पर WhatsApp Voice call कुछ दूसरे तरीके से दिखाई देता है।
  • मोबाइल का इस्तेमाल करते समय WhatsApp Voice call आपके मोबाइल स्क्रीन पर सबसे ऊपर की तरफ छोटे रूप में दिखाई देता है। जहां पर आपको Answer और Decline लिखा हुआ दिखेगा।
  • यदि आप कॉल को उठाना चाहते हैं तो आपको Answer पर क्लिक करना है और इस तरह आप वॉइस कॉल को स्वीकार कर लेंगे।
  • यदि आप कॉल को काटना चाहते हैं तो आपको Decline पर क्लिक करना है और इस तरह आप Voice call को काट सकते हैं।

WhatsApp voice call के क्या फायदे हैं?

WhatsApp Voice call के कई फायदे हैं जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।

  • WhatsApp वॉइस कॉल के माध्यम से आप केवल आप केवल इंटरनेट के द्वारा किसी भी व्यक्ति से कभी भी बात कर सकते हैं।
  • यदि आपके मोबाइल में call balance नहीं है तो भी आप WhatsApp वॉइस calling features का इस्तेमाल करके लोगों से बात कर पाने में सक्षम होंगे।
  • WhatsApp Voice calling feature का इस्तेमाल करके आप किसी दूसरे देश में बैठे व्यक्ति से भी बात कर पाएंगे। और इसके लिए केवल आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp Voice Call Kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको WhatsApp voice calling feature के बारे में पूरी जानकारी मिल पाई होगी.

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई और प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]