WhatsApp Web की डायरेक्ट सुविधा मोबाइल पर नहीं मिलता है. क्योकि जैसा की इसका नाम है WhatsApp Web QR Code Online तो यह काम भी इसी तरह करता है. यह केवल ब्राउज़र के लिए बनाया गया है. ऐसे में जो लोग मोबाइल पर इसका इस्तेमाल करना चाहते है उनको जरुरत पड़ेगा एक WhatsApp Web Mobile App ताकि इसका इस्तेमाल मोबाइल पर कर सके और QR कोड को फ़ोन पर generate कर पाए.
WhatsApp Web APK Download करने के लिए कुछ ट्रिक का इस्तेमाल करना होता है. क्योकि यह डायरेक्ट इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में हम यहाँ पर जानकारी देने वाले है की कैसे कोई भी एंड्राइड फ़ोन पर व्हाट्सप्प वेब मोबाइल अप्प डाउनलोड करके QR code generate और फ़ोन को कनेक्ट कर सकता है.
ऐसे में अगर आप किसी और एक व्हाट्सप्प अकाउंट को बिना उसके जानकारी के अपने फ़ोन से कनेक्ट करना चाहते है तो शायद आपके लिए यह एक अच्छा मौका है. क्योकि बहुत जगह है जहा से WhatsApp Web Latest Working APK को डाउनलोड किया जा सकता है. यहाँ पर हम एक टॉप APK वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाले है.
Free version of WhatsApp for web browsers
ये सभी को आईडिया होगा की WhatsApp एक फीचर है जिसे WhatsApp Web नाम से जानते है. इसे मदद से किसी एक व्हाट्सप्प अकाउंट को PC से कनेक्ट कर सकते है. इसमें एक QR code scan करना होता है उसके बाद तुरंत अकाउंट का एक डुप्लीकेट वर्शन PC के साथ कनेक्ट हो जाता है जहा से सभी काम कर सकते है जो की मोबाइल से करते है.
जैसे की फोटो, फाइल्स, लोकेशन, वीडियो भेजना और PC पर चैट करने का काम भी हो जाता है. दुनिया के सबसे पॉपुलर Messaging App के इस फीचर को कोई भी User फ्री में इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए इसे WhatsApp Web free version कहा जाता है. इसके लिए WhatsApp Web Scan करना होता है और तुरंत अकाउंट कनेक्ट हो जाता है.
अभी हाल ही इसमें कुछ updates आये है जिसकी वजह से मोबाइल पर इसका नाम बदल कर Linked Device हो गया है. ऐसे में यह एक बार कनेक्ट करने के बाद कभी भी खुद से लॉगआउट नही होता है जब तक की खुद से नाम किया जाए.
लेकिन इस फ्री वर्शन का नुकसान है की यह केवल PC पर काम करता है. ऐसे में मोबाइल पर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योकि यह के PC Browser पर ही सही से काम करता है. ऐसे में अगर WhatsApp Web APK Download करना है. तो इसके लिए फॉलो करना होगा यहाँ बताये तरीके को ताकि आपको मोबाइल पर इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी मिल जाये.
WhatsApp Web APK Latest Version:
यह एक एंड्राइड App है जहा से कोई भी यूजर फ़ोन पर WhatsApp QR code generate कर सकता है और किसी दूसरे WhatsApp अकाउंट को PC की वजाय फ़ोन पर ही कनेक्ट कर सकता है. जैसे ब्राउज़र पर इसका इस्तेमाल करते है वैसे ही WhatsApp Web APK के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल पर भी किसी दूसरे अकाउंट को स्कैन करके कनेक्ट कर सकते है.
APK Latest Download करना बिलकुल फ्री है और इसे कोई भी यूजर डाउनलोड कर सकता है. जिसके फ़ोन में एंड्राइड 5.0 या उससे ऊपर का वर्शन इन्सटाल्ड है. ऐसे में अगर किसी को इसका इस्तेमाल करना है तो डाउनलोड करने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लेना जरुरी होता है.
Features:
- सभी फीचर्स जो की PC पर मिलता है वो सारे फीचर मोबाइल पर मिलता है.
- QR Code Generate करके कनेक्ट कर सकते है.
- सारे चैट को देख सकते है.
- किसी WhatsApp Group के साथ जुड़ सकते है और लीव कर सकते है.
- किसी भी यूजर को मीडिया फाइल्स और वीडियो एक साथ सेंड कर सकते है.
- किसी का चैट डिलीट कर सकते है.
WhatsApp Web APK Download
APK डाउनलोड करना बहुत आसान है क्योकि यह एक फ्री एप्लीकेशन है और ऑनलाइन प्ले स्टोर पर बहुत सारे मैनेजमेंट टूल अवेलेबल है. जहा से जाकर लोग डाउनलोड कर सकता है. इसके लिए कोई बड़ा रेक्विरेमेंट नहीं है इसके फ़ोन को रिसेट करने की जरुरत भी नहीं ऐसे में यहाँ पर जो लिंक दिया गया वहा से जाकर इसका ApK का Latest version download कर सकते है.
App Name | Whats Web |
Downloads | 1Cr+ |
Rating | 4.4 |
Requires Android | 5.0 and up |
Updated on | 13-May-2022 |
चुकी यह ऑफिसियल बिज़नेस का हिस्सा नहीं है ऐसे आपको WhatsApp के ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी नहीं मिलेगा। यहाँ पर जो स्टेप्स बताये गए है वहा से जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
स्टेप 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए.
स्टेप 2. WhatsApp account management tool को सर्च करके या फिर लिंक पर क्लिक करके ओपन करे.
स्टेप 3. अब इस App को फ़ोन इनस्टॉल करे.
How to Use WhatsApp Web APK?
- अप्प को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे.
- ओपन करने के बाद WhatsApp Web का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर QR Code दिखने लगेगा उसको स्कैन करे.
- अब वो अकाउंट कनेक्ट हो जायेगा जिससे अकाउंट कनेक्ट किये है.
WhatsApp Web APK के फायदे और नुकसान
जैसा की सभी को पता होगा यह ऑफिसियल फीचर नहीं है. इसको कस्टम तरीके से बनाया गया है जो की ModWhatsApp की तरह है जिसमे इसके ऑफिसियल फीचर को कस्टमाइज किया जाता है. इससे ओरिजिनल फीचर में बहुत सारे बदलाव हो जाता है. लेकिन इस तरीके से कोई बदलाव नहीं होता है लेकिन तब भी कुछ फायदे और नुकसान है.
फायदे
- यह एक फ्री एप्लीकेशन है.
- आसानी से मोबाइल पर कनेक्ट कर सकते है.
- मोबाइल अप्प पर वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है और वहा पर QR Code generate हो जाता है.
नुकसान
- बहुत बार ऐसा होता है जब ये सारे काम नहीं करते है.
- यह एक ऑफिसियल तरीका नहीं है.
- हो सकता है की इससे डाटा सिक्योरिटी का इशू हो सकता है.
ऐसे तरीके बहुत सारे इंटरनेट पर है लेकिन सभी काम नहीं करते है. ऐसे में जो तरीका यहाँ पर बताया गया है APK डाउनलोड करने के बारे में और आसानी से कोड generate करके फ़ोन पर ही किसी भी अकाउंट को कनेक्ट कराया जा सकता है. उम्मीद करते है ये जानकारी आप सभी को पसंद आया हो और इसको सोशल मीडिया पर शेयर ताकि लोगो को जानकारी मिल सके.