WiFi Full Form In Hindi – WiFi के बारे में जानकारी?

WIFI Full Form in Hindi – WIFI का इस्तेमाल आप बहुत दिनों से कर रहे है लेकिन क्या आप जानते है की WiFi Full Form in Hindi? शायद नहीं जानतें होंगे क्योकि आपको कभी जरुरत नहीं पड़ा होगा. लेकिन अगर आप technology में interest रखते है तो आपके लिए जानना बहुत जरुरी की WiFi क्या होता है? और कैसे आप बिना किसी wire के एक device से दूसरे device में data transfer कर सकते है.

WIFI इस समय का सबसे advance technology है और इसका इस्तेमाल mobile phone network से लेकर satellite तक में किया जाता है और अभी अपने न्यूज़ में सुना होगा की flights में भी अब WIFI internet की सुविधा मिलेगा. ऐसे में हम सभी इस तरह के advance technology के बारे में जानकारी होना चाहिए.

wifi full form in hindi

लोग इस्तेमाल तो करते है Wireless technology का इस्तेमाल करते है लेकिन लोग नहीं जानते है की यह होता है और इसका पूरा नाम क्या है? आप लोग इसके बारे में नहीं जानते है तो उनके लिए प्रॉब्लम नहीं है. लेकिन एक स्टूडेंट और टेक्नोलॉजी व्यक्ति है तो आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगा. फ़ोन को किसी पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट करने से पहले कुछ बाते है जिनके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए और यहाँ पर सब बातों करेंगे.

WIFI का फुल फॉर्म क्या होता है? (WiFi Full Form Hindi)

WIFI का फुल फॉर्म होता है Wireless Fidelity

वाई-फाई एक स्थानीय क्षेत्र वायरलेस तकनीक (Wireless Local Area Network) है. एक वायरलेस नेटवर्क रेडियो तरंगों का उपयोग करता है, जैसे सेल फोन, टीवी और रेडियो करते हैं. आज इसको सबसे Advance technology माना जाता है और आज ज्यादातर electronics device इसी technology का इस्तेमाल किया जाता है. 

यह wireless network protocols का एक member है जो की IEEE 802.11 standard पर काम करता है और local area networking के लिए काम करता है जो की किसी device या internet के लिए इस्तेमाल होता है. WIFI का फुल फॉर्म होता है Wireless Fidelity और इस शब्द का नाम Wi-Fi Alliance, जो की एक nonprofit कंपनी से आया था और आज के समय तक 3 billion से ज्यादा WIFI enabled devices है. जिसमे एक छोटे से net adaptor से लेकर laptop, flight तक शामिल है. 

इसकी शुरुआत सन 1997 में WIFI एलियन्स नाम की कंपनी ने शुरू किया था इसको लेकर लोगो में बहुत विवाद है और लोग नहीं मानना चाहते है की इस कंपनी ने खोज किया था लोग मानते है John O’Sullivan में वाईफाई का अविष्कार किया था और ऑफिशियली इन्होने ही इन्वेंटर माना जाता है. एक दूसरी कंपनी CSIRO ने 802.11प्रोटोकॉल का इन्वेंशन किया जिससे वाईफाई का स्पीड बढ़ गया.

Wi-fi Generation:

वाईफाई का commercial इस्तेमाल 1999 से शुरू हुआ था लेकिन उससे पहले भी यह वजूद में आ गया था और तब से लेकर आज तक इसके बहुत से generation आ चुके और इन सभी इनके internet data transfer speed और technology के हिसाब से अलग-अलग generation में बाटा गया है इस समय Wikipedia के हिसाब से WIFI generation इस प्रकार है.

सभी जनरेशन के बारे में जानकारी इस टेबल में दिया गया है की किस साल कौन सा जनरेशन आया था और उसमे wireless network की किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा था अगर आप स्टूडेंट है इलेक्ट्रॉनिक्स के तो ये जानकारी के लिए हेल्पफुल हो सकता है क्योकि एक्साम्स में ऐसे सवाल पूछे जाते है.

Generation/IEEE Standard Maximum Linkrate Adopted Frequency
Wi‑Fi 6E (802.11ax) 600 to 9608 Mbit/s 2019 6 GHz
Wi‑Fi 6 (802.11ax) 600 to 9608 Mbit/s 2019 2.4/5 GHz
Wi‑Fi 5 (802.11ac) 433 to 6933 Mbit/s 2014 5 GHz
Wi‑Fi 4 (802.11n) 72 to 600 Mbit/s 2008 2.4/5 GHz
802.11g 6 to 54 Mbit/s 2003 2.4 GHz
802.11a 6 to 54 Mbit/s 1999 5 GHz
802.11b 1 to 11 Mbit/s 1999 2.4 GHz
802.11 1 to 2 Mbit/s 1997 2.4 GHz

WIFI के प्रकार

WIFI का इस्तेमाल हर कोई करता है और हम सभी के पास smartphone mobile है और इसपर हम सभी Wi-fi network का इस्तेमाल करते है internet चलने के लिए लेकिन वाईफाई के connectivity range और strength के हिसाब से मुख्य रूप से 4 भागों में बाटा गया है.

  • WLANS: वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क
  • WPANS: वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क
  • WMANS: वायरलेस महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क
  • WWANS: वायरलेस वाइड एरिया नेटवर्क

WIFI के फायदे:

वायरलेस टेक्नोलॉजी का क्या फायदे है? ये किसी आम इंसान को भी बताने की जरुरत नहीं है आज हम मोबाइल फ़ोन से बात, इंटरनेट का इस्तेमाल सब कुछ वायरलेस टेक्नोलॉजी की वजह से कर पा रहे है. अगर ये नहीं होता है शायद मोबाइल में इंटरनेट नहीं होता और भी ऐसे कई सारे फायदे है जिनके बारे में आपको यहाँ पर जानकारी मिलेगा.

  • आसानी से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • वाईफाई बहुत सस्ता होता है और इसे आसानी से कही पर सेटअप किया जा सकता है.
  • चुकी यह वायरलेस कनेक्टिविटी के आता है इस लिए इसे कही पर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • WIFI multipurpose होता है जिसको बहुत से काम के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.

दूसरे फुल फॉर्म

दोस्तों उम्मीद है आपको समझ में आ गया हो WIFI Full Form in Hindi और इसका क्या फायदा है अगर आप एक यूजर हो और यहाँ पर बस आपको कुछ जरुरी जानकारी के बारे में बताया गया है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये. यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है और जिस के बारे में हर एक स्टूडेंट के बारे में जानकारी होना चाहिए यह आज के समय का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले technologies में से एक है.

1 thought on “WiFi Full Form In Hindi – WiFi के बारे में जानकारी?”

  1. The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.

    Reply

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]