WL, RLWL & RAC Meaning in Hindi

जब हम ट्रेन टिकट बुक करते है तो टिकट के साथ बहुत सारे स्टेटस जुड़े होते है. जिससे हमें टिकट और बुकिंग के बारे में बहुत सारे जानकारी मिलता है. इसमें से तीन सबसे कॉमन स्टेटस WL, RLWL & RAC और आज इस इस आर्टिकल में हम जानकारी हासिल करेंगे की WL, RLWL & RAC Meaning in Hindi और किस तरह से टिकट बुकिंग पर ये स्टेटस मिलता है.

इंडिया में हर दिन 2 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन से सफर करते है. जो की बहुत सारे देशो की पूरी जनसँख्या से बहुत ज्यादा है ऐसे में इन सभी के confirm ticket उपलब्ध करा पाना आसान है. इंडियन रेलवे में कुछ 15 से 20 लाख एम्प्लोयी है जो की पूरे देश के रेलवे सिस्टम को मैनेज करते है और इसके साथ IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस प्रोवाइड करता है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति रेलवे का टिकट बुक करता है तो उसके लिए सबसे अच्छा है की टिकट कन्फर्म मिल जाता है.

ट्रेन टिकट कन्फर्म है तो इसका मतलब है की आपको फुल शीट मिलेगा बैठने और सोने के लिए, इसलिए जब भी कोई भी व्यक्ति रेल टिकट बुकिंग करने जाता है. तो उसका कोशिश करता है की उसका टिकट कन्फर्म हो जाये लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता क्योकि इतने ज्यादा टिकट बिकते है रेलवे के की हर किसी को कन्फर्म मिल पाए.

ऐसे मत भारतीय रेलवे बोर्ड ने कन्फर्म टिकट के अलावा कुछ और तरीके के टिकट निकाले जो की इस्तेमाल किये जाते है यात्रियों को ट्रेन यात्रा करने के लिए जिसमे अगर एक शब्द का नाम अपने सुना होगा अगर कभी टिकट बुक किया है जैसे की WL, RAC और RLWL ये सरे शब्द सबसे ज्यादा सुनने को मिलते होंगे आपको टिकट बुकिंग के समय और हम यहाँ पर इनके मतलब और कारण के बारे में विस्तार से जानने वाले है.

WL Meaning In Hindi

WL का फुल फॉर्म होता है Waiting listed टिकट जो की यात्री टिकट का एक स्टेटस होता है. ऑनलाइन या ऑफलाइन जब यात्री टिकट बुक करते है तो उनके टिकट पर अगर WL लिखा होता है तो इसका मतलब यात्री का टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है. ऐसे में टिकट तो बिल जाता है लेकिन उसके साथ कुछ कंडीशन होते है जिसका पालन करना होता है.

  • जब भी यात्री के टिकट पर WL का स्टेटस मिलता है तो इसका मलतब यात्री को इंतजार करना होगा ट्रेन वाले दिन तक टिकट कन्फर्मेशन के लिए.
  • WL स्टेटस वाले tickets को रेलवे बोर्ड आटोमेटिक कन्फर्म कर देता है ट्रेन वाले दिन से 24 ऑवर पहले अगर शीट अवेलेबल होता है.
  • अगर शीट नहीं है तो यात्री अपने WL स्टेटस वाले टिकट को कैंसिल करके रेलवे से फुल रिफंड पा सकता है. जो की दो से 4 दिन में उसके बैंक अकाउंट में फिर से वापस आ जायेगा.
  • बहुत बार ऐसा होता है की रेलवे टिकट को RAC कर देता है जिसका मतलब जो यात्री को आधा शीट मिल जाता है.

Waiting Ticket Book कैसे करे?

वेटिंग टिकट कोई खुद से नहीं बुक करता है सभी को कन्फर्म टिकट चाहिए लेकिन जब ऑनलाइन बुकिंग करने जाते है. तो लिस्ट में हमें

RAC Meaning In Hindi

RAC का फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होता है. जिसका मतलब होता है की दो यात्रियों को एक ही शीट पर यात्रा करना होता है. RAC एक शीट के लिए के बार में किन्ही दो यात्रियों को दिया जाता है. ऐसे में यात्री को टिकट बुकिंग के समय पता चल जाता है की RAC टिकट है या फिर कन्फर्म, देश में इस समय में बहुत सारे लोगो का टिकट RAC स्टेटस के साथ मिलता है.

  • RAC में केवल यात्री को आधे शीट पर बैठने को मिलता है.
  • RAC टिकट पान वाले यात्री को तभी फुल शीट मिलता है जो सामने वाले यात्री ना आया हो.
  • RAC को वेटिंग टिकट को ज्यादा बेहतर माना जाता है.

RLWL Meaning In Hindi

RLWL का फुल फॉर्म होता है Remote Location Waiting List और इसका नाम यात्री बहुत कम सुनते है. क्योकि इसका इस्तेमाल लोग बहुत कम करते है. अगर कोई ट्रेन जो की दिल्ली से मुंबई जा रही है जिसका शुरुआत स्टेशन दिल्ली में है और डेस्टिनेशन स्टेशन मुंबई में है. लेकिन यात्री को दोनों के बीच कही किसी स्टेशन के लिए टिकट चाहिए तो ऐसे में उसको टिकट दिया जाता है RLWL स्टेटस के साथ,

इस रिमोट लोकेशन स्टेशन के लिए टिकट आसानी से नहीं मिलता है. लेकिन बहुत सारे जगह पर ऐसा टिकट दे दिया जाता है यात्रियों को ऐसे में तो वह सफर कर सकते है. ऐसा तभी पॉसिबल होता है जब रिमोट लोकेशन वाले स्टेशन से कोई दूसरा व्यक्ति टिकट लेकर डेस्टिनेशन तक जा रहा हो तो उसे पहले शीट खाली ना हो इसके लिए रेलवे सिस्टम ऐसा बनाया है.

  • ऐसा टिकट किसी भी बीच वाले स्टेशन के लिए मिल जाता है.
  • यात्री केवल 2 से 3 घंटे पहले ऐसा टिकट बुक कर सकते है.
  • अगर RLWL टिकट कैंसिल करते है तो इसका रिफंड 3 से 7 दिन में बैंक अकाउंट में आ जाता है.

ये तीन सबसे कॉमन टर्म है जो की इस्तेमाल किये जाते है और इसको बहुत सारे लोग जानते है. हर यात्री जो की ट्रेन से सफर करते है उनको WL शायद ना पता हो लेकिन वेटिंग के बारे में जानकारी जरुर होता है. यहाँ पर आपको सभी रेलवे टिकट से जुड़े टर्म का मतलब और उनसे जुड़े कंडीशंस पसंद आ गए होंगे और अगर कोई सवाल है इसके बारे में कमेंट में जरूर पूछे.

Leave a Comment