यह नंबर किसके नाम से है? कैसे पता करें :(4 बेस्ट तरीके )

आज के इस दौर में हमें किसी दोस्त या रिश्तेदार किसी से संपर्क करनी हो तो हम मोबाइल फ़ोन के जरिये बड़ी आसानी कर सकते है। लेकिन अगर आपको किसी से बात करनी हो तो आपको एक सिम की जरूरत पड़ती है।

जिससे आपको एक मोबाइल नंबर दिया जाता है। जिसके जरिये आप संपर्क कर पाते है। कभी – कभी ऐसा होता है। की हमारे मोबाइल फ़ोन पर अनजान काल आती है। 

और एक बार नहीं कई बार आती है ऐसे में हम परेशान हो जाते है।और आपको पता नहीं चल पाता की यह नंबर किसके नाम से है । तो आप को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है

आज के इस लेख में हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं। कि आप मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम से है ? और साथ ही जानेंगे मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन  की sim kiske naam par hai

यह नंबर किसके नाम से है,ye kiska number hai

कुछ परिस्थितियां ऐसी आ जाती है। जिसमें सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन चेक करना बहुत जरुरी हो जाता है। इससे हमें सिम कार्ड ओनर का नाम पता चल जाए। वो चाहे कोई भी सिम का मालिक हो जैसे की जिओ ,एयरटेल ,आईडिया ,वोडाफ़ोन फिर चाहे किसी भी कंपनी का क्यों न इस्तेमाल करता हो।

यह नंबर किसके नाम से है?

किसी भी मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन बहुत ही सरल है। सिम किसके नाम पर है? यह जानने के लिए हमारे पास एप्प और ऑनलाइन दोनों सेवाएं उपलब्ध है इनकी मदद से किसी भी सिम कार्ड के ऑनर की पूरी जानकारी नाम और लोकेशन बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है।

आप के जानकारी के लिए बता दे ऐसी जानकारी तब जरूरी होती है। जब कोई गंभीर मामले होते है।  जैसे की फ्राड किसी ने धमकी दिया हो ऐसी परिस्थिति में क़ानूनी तौर पर सिम कार्ड की पूरी जानकारी  निकली जा सकती है। यहां तक की वो कहाँ रहता है। और उसका गांव क़स्बा कौन सा है।   

जैसा कि हम इस लेख में एप्लीकेशन से सिम कार्ड डिटेल्स की प्रक्रिया जानने वाले हैं। उससे आप को मोबाइल नंबर के ओनर का नाम और लोकेशन आसानी से पता लग जायेगा है।

जैसा कि आपके जानकारी के लिए बता दें जिस यूजर का सिम कार्ड का नंबर उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है इस बात को 100% sure है। यह नहीं कह सकते

लेकिन ज्यादातर सिम कार्ड की डिटेल आपको रियल नाम पर ही मिलेगी आपको नीचे बताएं के तरीके से अपने नंबर को चेक कर सकते हैं यह रियल है या फेक चलिए बिना समय लेते हुए यह जान लेते है। की

मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें?

किसी भी मोबाइल नंबर से नाम पता करने के 4 तरीके है

1 . एंड्राइड एप्प  ( Android App )

2 . ऑनलाइन  ( Online )

3 . ऑफिशियल एप्प ( Official App )

4 . आईकॉन एप्प ( Eyecon App )

सिम किसके नाम पर है अप्प ( Sim Kiske Naam Par Hai App )

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर और गूगल apk के बहुत सारे sim kiske naam par hai app उपलब्ध है। पर उनमें से ज्यादातर Apps और Apk रियल नहीं होते है वैसे हम आप को बतादे sim card kiske naam par register hai पता करने के लिए सबसे अच्छा और पॉपुलर एप्प Truecaller को माना जाता है

Truecaller की सबसे खास बात यह है की इस App को प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग मिली हुई है। साथ ही इस App को 100 करोड़ से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड किए हैं। तो सबसे पहले आप truecaller एप्प को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लीजिए। उसके पश्चात हम जानने वाले हैं। सिम कार्ड डिटेल कैसे निकाले की पूरी प्रक्रिया।

सिम किसके नाम पर है  ( Sim Kiske Naam Par Hai App ) अप्प  अनजान नंबर से कॉल आएगा तो  truecaller एप्प की मदद से आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देंगे

अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर चालू करें उसके बाद

truecaller अकाउंट बनाना होता है truecaller पर id बना लेने के बाद किसी भी ये नंबर किसके नाम पर है डिटेल नाम और एड्रेस बताने के लिए आपका मोबाइल एकदम तैयार है

जब भी आपके पास अनजान नंबर से कॉल आएगा तो  truecaller एप्प की मदद से आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस मोबाइल नंबर के ओनर का नाम और लोकेशन दोनों दिखाई देंगे जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते है।

सिम किसके नाम पर है  ( Sim Kiske Naam Par Hai App

और किसी भी Unknown number से कॉल आने पर आपको पता चल जाएगा। फिर चाहे स्पैम कॉल हो या बैंक लोन से संबंधित काल हो फिर चाहे ATM फ्रॉड ,बैंक फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड कोई  भी काल उठने से पहले ही आप जान जाएंगे। अगर आप चाहे तो उन नंबरों को ब्लॉक कर सकते है।और फिर उन नंबरों से कॉल आना बंद हो जायेगा।

अगर आपको ये नंबर किसके नाम पर है पता करनी हो तो truecaller एप्प में नंबर सर्च करने की सुविधा दिया गया है। जिसमे आपको  Search a phone number नाम का बॉक्स मिलेगा उस बॉक्स में नंबर को डायल करने के बाद उस सिम की पूरी डिटेल देख सकते है।

 मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन

Sim kiske naam se hai online check करने के लिए आप Truecaller के ऑफिशियल वेबसाइट पर किसी भी मोबाइल नंबर की पूरी डिटेल और लोकेशन खोज सकते है।

फिर किसी भी सिम का ओनर हो सिम नाम चेक ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको Truecaller की ऑफिशियल वेबसाइट www.turecaller.com पर जाना होगा।

सिम नाम चेक ऑनलाइन के लिए किसी भी मोबाइल की डिटेल जानने के लिए उस मोबाइल नंबर को सर्च बॉक्स में एंटर करके Search करे।  

 मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइनफिर किसी भी सिम का ओनर हो सिम नाम चेक ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको Truecaller की ऑफिशियल पर जाना होगा।

उसके बाद Sign in करने को कहा जायेगा Google पर क्लिक करने के बाद Choose an account का ऑप्शन आएगा आपको एक Gmail को select करना होगा उसके बाद आप sign in हो जाओगे साइन इन होते ही आपको यह पता चल जायेगा की वो किसका नंबर है। और कहा का लोकेशन है।  

तो इसी प्रकार से सिम किसके नाम से है ऑनलाइन फ्री में सर्च कर के नाम और एड्रेस आसानी से पता चल जाता है। इसे मै अपने एक्सपेरिएंस से बता रहा हुँ। truecaller app को मै खुद यूज़ करता हुँ।

सिम किसके नाम पे है।  –  ऑफिशियल ऐप्प डाउनलोड करें

जैसा की आपको सिम के असली मालिक का नाम पता करने के लिए ऑफिशियल एप्प का सहारा ले सकते  है उस सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी से लेकिन सिम किसके नाम पर रजिस्टर है पता करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान देंगे होगा। जैसे की

  • जिस सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करना चाहते है वह सिम कार्ड आपके पास होना चाहिए।
  • और दूसरी बात वह सिम कार्ड एक्टिव अर्थात चालू होना चाहिए।

अब आप यह सोच रहे होंगे है। की यह कैसे सम्भव है। लेकिन आप को मानना पड़ेगा यही सच्चाई है।

क्योंकि सिम कार्ड ओनर का नाम पता करने के लिए ऑफिशियल एप्प में उस सिम कार्ड की जरुरत पड़ती है।

अगर आपके पास वह सिम कार्ड है जिसे आप चेक करना चाहते है। तो पहले आप (Play store ) प्ले स्टोर से उसी कंपनी का ऑफिशियल एप्प डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद उसी सिम से लॉगिन हो जाएं। लॉगिन होते ही सिम के मालिक का रियल नाम और प्रोफाइल दिखने लगेगा ।

आईकॉन अप्प से मोबाइल नंबर से नाम पता करे (Eyecon App Se Mobile Number Se Naam Pata Kare)

किसी भी Unknown Number को चेक करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला app truecaller है। और दूसरे नंबर पर Eyecon app आता है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। इस एप्प की रेटिंग 4.4 है।

 इस  Eyecon app की सबसे खास बात यह है की इस में सिम ओनर का नाम और लोकेशन के साथ उस व्यक्ति का फोटो दिखाई देगा अगर वो व्यक्ति सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करता होगा जिसके नाम पर सिम कार्ड रजिस्टर होगा। आइये जान लेते है। इसे इस्तेमाल कैसे करना है। सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से Eyecon App को डाउनलोड कर ले और नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे।

आईकॉन अप्प से मोबाइल नंबर से नाम पता करे । (Eyecon App Se Mobile Number Se Naam Pata Kare)

                                     

  •  सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर (play store) पर जाकर Eyecon ऐप्स को डाउनलोड करके Install कर ले।
  • उसके बाद Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करे सभी परमिशन को Allow कर दे इस के बाद एप्प को ओपन करे।
  • अगले पेज में मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन होगा। वहां अपना फ़ोन नंबर डालने के बाद नीचे Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद फिर से Confirm Your Number का ऑप्शन आएगा और Continue पर क्लिक कर दे ऑटोमेटिक OTP वेरिफिकेशन हो जायेगा।
  • अब Your Profile करके पेज ओपन होगा वहाँ पर Get Photo का ऑप्शन में अपना फोटो लगाना होगा। और Enter Name की जगह अपना दर्ज कर दे। This is me के ऑप्शन को क्लिक कर दे।
  • प्रोफाइल बनाने के बाद इस एप्प का होम पेज खुल कर आप के सामने आएगा। उसके बाद डायल पैड के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • इस डायल पैड में किसी भी मोबाइल नंबर से नाम पता करना है। उस मोबाइल का नंबर डाले और ऊपर Search के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • कुछ सेकंड के बाद आपके सामने उस सिम ओनर का नाम और फोटो आ जाएगा। और साथ ही उस आदमी का Facebook और Whatsapp अकाउंट होगा तो नीचे शो होने लगेगा।  

 Note – किसी भी व्यक्ति की प्राइवेट जानकारी बिना उसकी इजाजत से कोई भी हासिल करना संभव नहीं है। ऐसा करना भारत सरकार के नियमों के विरुद्ध है। ऐसे में बताये गये तरीके से आपको कुछ जानकारियां मिल भी सकती है। और नहीं भी ।

    FAQs :-

ये किसका नंबर है?

आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में www.turecaller.com की ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर उसके होम पेज के Search Phone Number बॉक्स में किसी भी अनजान नंबर को डाल कर सर्च के चिन्ह पर क्लिक कर दे उसके बाद Gmail से Sign in कर ले फिर सिम कार्ड की डिटेल निकल जाएगी है।

कैसे पता करें कि सिम चालू है या बंद?

  sim chalu hai ya band इसके लिए सबसे पहले नंबर पर कॉल करें और massege करे 1 से 2 दिनों तक अगर Call और message नहीं आया तो यह संकेत है। की सिम बंद हो चुका है।

एक इंसान कितने सिम ले सकता है?

एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से 9 सिम कार्ड खरीद सकता है।

सिम कितने दिन में बंद हो जाता है

sim card  में रिचार्ज ख़त्म होने के बाद रिचार्ज नहीं कराते तो 60 दिनों के अंदर आपका sim card बंद हो जाता है। 

Conclusion –

उम्मीद करते है। हमारी यह पोस्ट यह नंबर किसके नाम से है? जरूर पसंद आयी होगी। और दी गई जानकारी से आप को भी नंबर से नाम पता करने में काफी मदद मिली होगी।

हमने इस पोस्ट में काफी बारीकी से चीजों को समझाया है। और आशा करते है। की आप भी समझ कर अपनी समस्याओं को हल कर लिये होंगे। अगर आपको समझने में कोई परेशानी हो या कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते है। हमें आप के सवाल का बेसब्री से इंतजार रहेगा। 

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो अपने दोस्त और रिलेटेड को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। ताकि इस पोस्ट से उनका भी भला हो सके ।  

Leave a Comment