YoWhatsApp APK download करना चाहते है हम आपको यहाँ पर बताएँगे की Android phone user बिना phone को root किये YoWhatsApp Download कैसे करे? और YoWhatsApp vs WhatsApp दोनों में बेहतर कौन है? एक यूजर जो की पहले से WhatsApp application का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे क्यों जरुरत है इसको डाउनलोड करने की.
कुछ standard mobile apps होते है जिनमे बहुत से limitation होते है जिसकी वजह से बहुत बार users को problem होता है. ऐसे में developer उसी तरह के application का clone करके एक नया app बना देते है जिसमे वह limitation को बढ़ा देते है user सुविधा के लिए इसलिए users हमेशा उस alternative को डाउनलोड करना चाहते है.
यहाँ पर yowhatsapp 8.8 डाउनलोड के बारे में जानकारी हासिल करेंगे यह YoWhatsApp का सबसे latest APK version जो की ऑनलाइन बहुत से app store पर मिलता है. लेकिन उससे पहले जो नए लोग है जिनको नहीं पता है की ये सभी WhatsApp alternative क्या है? तो उसको इसके बारे में बताते है.
YoWhatsApp क्या है?
YoWhatsApp एक WhatsApp MOD application है जिसे official app में change और improvement करके बनाया गया है. इसके माध्यम से WhatsApp पर users को बहुत से extra functions मिल जायेंगे जो की official app पर नहीं मिलते है. जैसे की YoWhatsApp में कई नए फीचर्स add कर दिए जाते है uploading & sharing limit बढ़ा दी जाती है.
User के डिमांड के हिसाब से developer इसके interface को भी change कर देते है और इस तरीके MOD एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा है की user डायरेक्ट दूसरे WhatsApp एप्लीकेशन पर chatting कर सकते है. YOWhatsApp में मिलने कुछ ऐसे features है जिसकी वजह से लोग इसे download करना चाहते है. यहाँ पर हम कुछ मुख्य functions जो की डाउनलोड और install करने के बाद हमें मिलेंगे.
YoWhatsApp के Features:
आमतौर पर देखा जाए तो yo WhatsApp और जो नॉर्मल WhatsApp होती है दोनों का काम एक जैसा ही होता है दोनों से ही हम chat कर सकते है और कोई भी text, images, video, file, इत्यादि किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुँचा सकते हैं लेकिन अगर बात करी जाए इसके features की तो features के मामले में ये थोड़ा नॉर्मल WhatsApp से अलग है और इसके interesting features ही इसे normal WhatsApp से अलग बनाते हैं जैसे कि;
- Messaging: नए-नए तरीके के Text fonts मिलेंगे जिनसे bold, italic, underline message बना सकते है और अगर कलर में chat message बना सकते है. जो की official WhatsApp में आपको देखने को नहीं मिलते है.
- Media Sharing: Official WhatsApp की बात करे तो उसमे हम 30 image से ज्यादा इस साथ share नहीं कर सकते है ना ही 100MB से ज्यादा के document, video और SlideShare files को share कर सकते है. जबकि YoWhatsApp में ऐसा कोई limit नहीं है हम एक साथ कितने भी image भेज सकते है 100MB से ज्यादा के वीडियो, डाक्यूमेंट्स, प्रेजेंटेशन फाइल्स को बिना किसी रुकावट शेयर कर सकते है.
- Chat Privacy: YoWhatsApp पर user Blue tick को hide कर सकते है जो की ऑफिसियल app में नहीं मिलता है. इससे Users को पता ही नहीं चलेगा की उनका चैट पढ़ा गया है या नहीं है. इसके साथ online availability को hide कर सकते है, chat message को encrypt कर सकते है.
- Emoji: WhatsApp का अपना emoji है जिसमे कुछ limited ही देखने को मिलते है लेकिन YoWhatsApp में iPhone, Facebook, WhatsApp सभी का emoji इस्तेमाल कर सकते है.
- Customized Interface: Yo WhatsApp interface को और बेहतर बनाया गया है ताकि users को लगे नहीं की वह WhatsApp mod application का इस्तेमाल कर रहे है. लेकिन अगर users चाहे तो इंटरफ़ेस को पूरी तरह कस्टमाइज कर सकते है और अपने जरुरत के हिसाब से वॉलपेपर, typing style सेलेक्ट कर सकते है.
- Unlimited themes जी हाँ नॉर्मल WhatsApp के अंदर आपको limited themes ही मिल पाते हैं और yo WhatsApp के अंदर आपको unlimited themes मिलती हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से customize भी कर सकते हैं और ये शानदार feature yo WhatsApp को नॉर्मल WhatsApp से बड़ा ही interesting बना देता है.
- Schedule your message अगर आपके किसी जानने वाले का जन्मदिन या शादी कि सालगिरह हो तो आप अपना मैसेज सेडयूल कर सकते हैं अगर आप किसी को किसी खास समय पर कोई मैसेज भेजना हो तो उसके लिए आप अपने मैसेज को सेडयूल कर सकते हैं ।
YoWhatsApp Download कैसे करे?
अभी तक आप सभी लोगो ने समझे ही लिया होगा की YoWhatsApp download करने की जरुरत क्यों है आईये अब जानते है Latest YoWhatsApp Apk download कैसे कर सकते है? और इसको इनस्टॉल करने के लिए क्या रिक्वायरमेंट्स है.
चुकी यह एक Mod application है जो किसी original application modify करके बनाया गया है इसलिए यह आपको Play store पर नहीं मिलेगा इसलिए किसी third party वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा जहा पर YoWhatsApp update new version download करने को मिल जाये और यहाँ पर हमारे एक ऐसा ही रिसोर्स है.
जहा से Users डायरेक्ट जाकर latest version YoWhatsApp Apk download कर सकते है इसके लिए बस नीचे लिंक पर क्लिक करना होगा और डायरेक्ट यहाँ से लिंक मिल जायेगा. YoWhatsapp एक थर्ड पार्टी ऐप्प है इसीलिए ये play store पर उपलब्ध नहीं इसे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउजर में जाना है जैसे कि chrome वहाँ आपको टाइप करना है yo WhatsApp और वहाँ से इसकी apk file डाउनलोड कर लेनी है इसके साइज़ कि बात करें तो ये 50.6 mb का इसका साइज़ है डाउनलोड होने के बाद आपको इसे install कर लेना है
YoWhatsApp Install कैसे करे?
स्टेप 1. लिंक से YoWhatsApp Download करे.
स्टेप 2. मोबाइल पर File Manager open करे.
स्टेप 3. YoWhatsApp Apk file पर क्लिक करे.
स्टेप 4. अब Unknown source enable करे.
स्टेप 5. Install option पर क्लिक करे.
स्टेप 6. YoWhatsApp आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा.
अब आप एक unlimited feature वाले WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए ready है. कुछ लोगो के Questions होते है की
क्या एक साथ 2 WhatsApp phone में इस्तेमाल कर सकते है?
हाँ, बिलकुल आप WhatsApp के साथ-साथ YoWhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है और एक साथ फ़ोन में आप 2 WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको फ़ोन root करने की जरुरत भी नहीं है. App developers ने इसके APK को पूरी तरह से modify कर दिया है ताकि users आसानी के साथ इसे original app के साथ इस्तेमाल कर सके.
क्या YoWhatsapp Safe है?
इस सवाल का जवाब एकदम क्लियर नहीं है की यह सबसे safe application है user बिना किसी प्रॉब्लम के इसका इस्तेमाल कर सकते है. Developers अगर किसी app को बनाते है तो उसमे अपना फयदा जरूर देखते है ऐसे में परमिशन देते समय देख ले की आप app को कौन-कौन से परमिशन दे रहे है.
YoWhatsApp Update कैसे करे?
YoWhatsApp Latest version है 8.70 जिसका अपडेट अभी 2021 में आया है और इसका size 43.9MB है आगे आप पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे है तो इसमें अपडेट कर सकते है.
App Name: | YoWhatsApp |
Developer: | Yousef Al-Basha |
Apk Size: | 43.9 MB |
Version: | 8.70 |
Root Required: | No |
Last Updated: | Jan 2021 |
Total Downloads: | 13,486,000+ |
Download Yo WhatsApp Latest Version
इंस्टालेशन की प्रकिया बिलकुल वैसी होगी जैसा की अपने सबसे पहले से डाउनलोड करके इनस्टॉल किया था जैसे हि आप app को इनस्टॉल करेंगे यह खुद से update हो जायेगा और नए वर्शन में आ जायेगा.
इसे भी देखे,
- Jio SIM Lock हो गया है. कैसे Unlock करे
- WhatsApp DP कौन देख रहा है कैसे पता करे
- WhatsApp अबाउट में क्या लिखे
दोस्तों, YoWhatsApp latest APK download करने के बाद आप इसके update version पर ध्यान देते रहे जो की समय-समय पर आता है. इससे आपका app अच्छे तरीके से काम करेगा और इसके लिए आपको किसी तरह का charge नहीं देना होगा YoWhatsApp online free update होता है. ऐसे में कोई भी user इसे डाउनलोड करके अपडेट कर सकता है. अगर आप इसका इस्तेमाल पहले से कर रहे है तो कमेंट में अपने एक्सपीरियंस जरूर बताये.